जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर रामगढ़ और कालका बांध को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. साथ ही ब्रह्माणी नदी के पानी से रामगढ़ बांध को भरने और ईस्टर्न कैनाल परियोजना को मूर्त रूप देने का भी आग्रह किया. सांसद रामचरण बोहरा ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र भी सौंपा, जिसमें जयपुर में आ रही पेयजल समस्या के बारे में भी अवगत कराया गया.
सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की रामगढ़ और कालका बांध को पुनर्जीवित करने की मांग - Jaipur News
सांसद रामचरण बोहरा ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मगढ़ और कालका बांध को पुनर्जीवित करने की मांग की. साथ ही साथ ही ब्रह्माणी नदी के पानी से रामगढ़ बांध को भरने और ईस्टर्न कैनाल परियोजना को मूर्त रूप देने का भी आग्रह किया.
सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अवगत कराया कि अगर इन दोनों बांधों को पुनर्जीवित कर दिया जाता है तो ना केवल जयपुर जिला, बल्कि आस-पास के जिले के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बांधों को पुनर्जीवित होने से ना केवल भूजल स्तर में बढ़ोतरी होगी, बल्कि किसानों को सिंचाई और पेयजल के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार प्रदेश में जल संकट गहरा रहा है. उससे ईस्टर्न कैनाल परियोजना वरदान साबित हो सकती है इस परियोजना में आ रही तकनीकी खामियों को दुरुस्त कर जल्द से जल्द इस परियोजना को मूर्त रूप दिया जाए, जिससे प्रदेश में उत्पन्न पेयजल संकट से निपटा जा सके.
पढ़ें:केंद्र सरकार के नए बिल का विरोध...21 सितंबर को अलवर सहित पूरे प्रदेश की 247 मंडियां रहेंगी बंद
सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि पेयजल के लिए लंबे समय तक बीसलपुर बांध पर आश्रित नहीं रहा जा सकता. इस मुलाकात के दौरान रामचरण बोहरा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में जल जीवन मिशन को लेकर हो रहे काम का भी जिक्र किया और जयपुर संसदीय क्षेत्र के कई इलाके में अब तक इसके तहत कनेक्शन नहीं होने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इसके चलते स्थानीय निवासियों को फ्लोराइड युक्त पानी का सेवन करना पड़ रहा है. उन्होंने आग्रह किया कि एक विशेष कार्य योजना बनाकर जयपुर वासियों को फ्लोराइड मुक्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाना चाहिए. मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बोहरा को सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी.