विराटनगर (जयपुर).भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विराटनगर क्षेत्र के दौरे पर रहे. दौरे के अंतर्गत जयपुर ग्रामीण सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ग्लव्स, मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर सहित चिकित्सक सामग्री भेंट की.
सांसद ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है. जहां शहरों में चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए बताया गया था. राजस्थान की ग्रामीण क्षेत्र में 655 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. पिछले 1 साल के भीतर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की कमी के साथ संसाधनों की कमी से भी जूझ रहे हैं.