राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया विराटनगर का दौरा, कहा स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें - विराटनगर क्षेत्र का दौरा

रविवार को जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विराटनगर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ग्लव्स, मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर सहित चिकित्सक सामग्री भेंट की.

जयपुर न्यूज, MP Rajyavardhan Singh Rathore
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया विराटनगर का दौरा

By

Published : May 30, 2021, 6:11 PM IST

विराटनगर (जयपुर).भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विराटनगर क्षेत्र के दौरे पर रहे. दौरे के अंतर्गत जयपुर ग्रामीण सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ग्लव्स, मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर सहित चिकित्सक सामग्री भेंट की.

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया विराटनगर का दौरा

सांसद ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है. जहां शहरों में चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए बताया गया था. राजस्थान की ग्रामीण क्षेत्र में 655 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. पिछले 1 साल के भीतर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की कमी के साथ संसाधनों की कमी से भी जूझ रहे हैं.

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर ग्रामीण जनता की सुविधा के लिए बनाए गए हैं और इनके सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार हम डॉक्टर से और प्रशासन से संपर्क कर इन्हें मजबूत स्थिति में ला रहे हैं और कमियों को हम स्वयं के संसाधनों से सुदृढ़ीकरण कर रहे हैं.

पढ़ें-पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में भाजपा के निशाने पर सीएम गहलोत

इसी के अंतर्गत 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा को सौंपा गए. सभी आमजन को स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करना है.सभी को 2 गज की दूरी, मास्क और सैनिटाइजर के नियम का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही चुनौती को जीतना है और यदि कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो हमें घबराना नहीं है. चिकित्सा केंद्रों पर उचित इलाज लेकर उस पर जीत हासिल करनी है. सभी को सजग रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details