राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत राजस्थान में भरे खुशियों के रंग वरना जनता बजाएगी चंग: राज्यवर्धन सिंह

By

Published : Mar 18, 2022, 2:16 PM IST

रंगों के पर्व होली का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है. जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी रंगों से सराबोर नजर आए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा (Rajyavardhan Singh Rathore targets Gehlot government) कि सीएम राजस्थान को लाचार न छोड़े. प्रदेश में खुशियों के रंग भरे नहीं तो जनता चंग बजाने को तैयार है.

Rajyavardhan Singh Rathore targets Gehlot government
सीएम गहलोत राजस्थान में भरे खुशियों के रंग

जयपुर. रंगों के पर्व होली पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी रंगों से सराबोर नजर आए. राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में देश प्रेम का रंग भरा है. राठौड़ ने इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा (Rajyavardhan Singh Rathore targets Gehlot government) और कहा कि सीएम राजस्थान को लाचार न छोड़े और खुशियों के रंग भरे वरना प्रदेश की जनता इनके चंग बजाने को तैयार है.

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर सांसद जन संवाद केंद्र पर आयोजित होली मिलन समारोह में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पर्व सेलिब्रेट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी यही देश प्रेम का रंग भरा हुआ है. राठौड़ ने कहा जो देश को सर्वोपरि मानता है उसे हम गले लगाते हैं. 4 राज्यों के चुनाव में जनता ने भाजपा को इसी सेवा भाव के लिए आशीर्वाद दिया है और साल 2024 में वापस देश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देकर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएगी.

सीएम गहलोत राजस्थान में भरे खुशियों के रंग

पढ़ें- चंग की थाप पर जमकर झूमे सतीश पूनिया, बोले- 2023 का संकेत...राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी भाजपा

राजभवन में होली मिलन समारोह: शुक्रवार को राजभवन में भी होली मिलन समारोह हुआ जिसमें राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर इस पर्व की शुभकामनाएं दी. राजभवन में होली की रामा श्यामा करने कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दी. राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करने वाले जनप्रतिनिधियों में जयपुर शहर के पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरिराज खंडेलवाल और पंडित सुरेश मिश्रा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details