जयपुर.केंद्रीय कृषि कानून को लेकर देशभर में चल रहे सियासी उबाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इन कानूनों को अमल करने पर रोक लगा दी है. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का भी बयान सामने आया है. राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि कृषि कानून पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए किसानों को अपना आंदोलन रोकना चाहिए.
कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर स्टे लगाया है और साथ ही एक समिति गठित की है जो किसानों से चर्चा कर अपना निर्णय बताएगी. हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए और आंदोलित किसानों को अपना आंदोलन रोकना चाहिए.
विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास
राठौड़ ने मंगलवार को जमवारामगढ़ में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है और सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. कर्नल राज्यवर्धन ने भावनी गांव में सांसद कोष से तैयार सामुदायिक भवन और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया. साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रुपए की 41.40 किमी लंबी भानपुरकलां से गोल वाया नांगल तुलसीदास, टोड़ा मीणा, ताला, जयचंदपुरा, गटवाड़ी, बोबाड़ी सड़क का शिलान्यास किया.
सेना भर्ती मामले में प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जयपुर जिले में होने वाली सेना भर्ती को रोककर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सेना ने इस साल जयपुर जिले सहित 5 स्थानों पर सेना भर्ती करवाने के लिए अनुमति मांगी. राज्य सरकार ने 4 स्थानों पर अनुमति दी, लेकिन जयपुर जिले की अनुमति नहीं दी.