जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की आमेर और बानसूर विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं. आमेर विधानसभा क्षेत्र में 47 करोड़ 21 लाख रुपये से 29 गांवों और बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ 59 लाख रुपये से 11 गांवों के घरों में नल से पेयजल पहुंचेगा. जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कार्य स्वीकृत किए जाने के लिए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ेंःकेंद्र सरकार ऑक्सीजन सप्लाई में कर रही भेदभाव, राजस्थान में वैक्सीन की आपूर्ति का भी अता पता नहीं: रघु शर्मा
विधानसभा क्षेत्र आमेर
जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आमेर के अचरोल में 362.75 लाख, बगवाड़ा में 197.39 लाख, भीवपुरा में 88.55 लाख, चक मनोहरपुर (देव का हरवाड़ा) में 111.87 लाख, चंदवाजी में 200.12 लाख, चिताणुं कलां में 130.66 लाख, मानपुरा माचेड़ी में 336.33 लाख, रूण्डल में 375.64 लाख, सिरोही में 130.55 लाख, नांगल सुसावंतान में 159.73 लाख, किशनपुरा (लालवास) में 44.34 लाख, कूकस में 99.03 लाख, आकेड़ा डूंगर में 278.69 लाख, शिस्यावास में 74.19 लाख, खोराश्यामदास में 240.74 लाख, सेवापुरा में 107.10 लाख, राधाकिशनपुरा में 107.56 लाख, नांगल पुरोहित में 175.19 लाख, डाबड़ी में 148.23 लाख, लुनियावास में 87.16 लाख, रामपुरा में 225.51 लाख, बिशनपुरा में 49.97 लाख, महेशवास खुर्द में 50.34 लाख, विजयपुरा में 54.28 लाख, चिराड़ा में 91.29 लाख, प्रतापपुराकलां में 70.83 लाख, जाहोता में 266.27 लाख, मुंडोता में 269.75 लाख और रायथल में 186.85 लाख रुपये पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृत हुए हैं. इस कार्य के लिए क्षेत्रीय जनता, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और क्षेत्रीय विधायक डाॅ. सतीश पूनिया का आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती
विधानसभा क्षेत्र बानसूर
विधानसभा क्षेत्र बानसूर के रामपुर में 289 लाख, बानसूर कस्बा में 533 लाख, बाढ़ भावसिंह में 204 लाख, छीण्ड में 97 लाख, पापडदा की ढ़ाणी में 52 लाख, लेकड़ी में 92 लाख, नीमूचाना में 175 लाख, बिसालु में 78 लाख, नाथूसर में 31 लाख, ज्ञानपुरा खरखड़ी में 199 लाख एवं गुढ़ा भांकरवाला में 109 लाख रूपये के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए है। इसके अलावा देवसन, जयसिंहपुरा, किशोरपुरा, गुवाड़ा, इसराकाबास, जैतपुर, रसनाली, मिलखपुर, चैनपुरा, नृसिंहपुरा, लालपुरा, बासदयाल और बबेड़ी गांव के लिए पेयजल कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्तावित हैं.