जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना संकट के बीच डॉक्टर और पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. कई सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवियों सहित कई लोग कोरोना की इस जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
लोगों को जागरूक कर रहे सांसद राठौड़ वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. जयपुर ग्रामीण में कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय युवा, कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ऐसे ही कई युवा कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक कर रहे हैं. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर बांटकर बचाव के तरीके भी बता रहे हैं. ऐसे कोरोना वॉरियर्स और कर्मवीरों का जयपुर ग्रामीण सांसद राठौड़ ने आभार जताया हैं.
पढ़ें- लॉकडाउनः दिल की बीमारी के मरीजों की संख्या में आई कमी...क्या है वजह?
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं से बातचीत कर उनका हौसला अफजाई किया. जमवारामगढ़ से भाजपा नेता हनुमान परिड़वाल ने बताया कि सांसद राठौड़ ने कोरोना योद्धाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हौसला अफजाई की हैं.
परिड़वाल ने बताया कि सांसद राठौड़ इस संकट की घड़ी में अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण के कलेक्टर और एसडीएम सहित कार्यकर्ताओं के माध्यम से गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं. कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर समय-समय पर प्रशासन और कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर रहे हैं.
पढ़ें- जयपुरः हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 700 लीटर वॉश नष्ट
उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण की जनता ने एक संवाद के रूप में राठौड़ से अपनी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की है. जिनका समाधान भी किया जा रहा है. इस मौके पर सभी ने खुशी जाहिर करते हुए सांसद राठौड़ का आभार जताया. साथ ही विश्वास भी दिलाया कि संकट की घड़ी में हम सब जनता की मदद के लिए सदैव आपके साथ खड़े हैं.