राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर सांसद राज्यवर्धन शहीद के परिजनों का करेंगे सम्मान, घर-घर जाकर देंगे स्मृति पत्र - Jaipur latest news

गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शहीद परिवारों के घर पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी सौंपेंगे.

MP Rajyavardhan Rathore  martyrs on Republic Day, Jaipur latest news
MP Rajyavardhan Rathore

By

Published : Jan 25, 2022, 8:45 PM IST

जयपुर. गणतंत्र दिवस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शहीद परिवारों के घर पहुंच कर उनका सम्मान करेंगे और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी सौंपेंगे. राठौड़ बुधवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 100 से अधिक शहीदों के घर पहुंचकर उनके परिजनों का सम्मान करेंगे.

जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा क्षेत्रों में शहीद परिवारों के निवास चिह्नित किए गए हैं. जहां कर्नल राठौड़ के साथ ही भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता शहीदों के घर पहुंच कर परिजनों को स्मृति पत्र और कंबल देंगे. साथ ही शॉल उढ़ाकर उनका सम्मान करेंगे. इन काम में पूर्व सैनिक सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ता सहित करीब 2500 से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Police Duty: रोटेशन में लगेगी पुलिस जवानों की ड्यूटी...15 दिन में एक बार मिलेगा 24 घंटे का रेस्ट

गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन क्षेत्र के युवाओ को खेलों में आगे बढ़ाने और देश सेवा के लिए सेना में जाने के लिए हमेशा प्रेरित करते आ रहे हैं. सांसद बनते ही उन्होंने 2014 में जयपुर जिले में वर्षों से रूकी हुई सेना भर्ती को न केवल प्रारम्भ करवाया बल्कि इसे हर साल करवाने की भी व्यवस्था की.

लोकसभा क्षेत्र में खेल मैदानों का निर्माण करवाया. जहां पर क्षेत्र के युवा खेलने के साथ-साथ सेना भर्ती की तैयारियां भी कर सके. सेना भर्ती की तैयारियो के लिए उनकी ओर से मैदानों पर ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाती है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लोकसभा क्षेत्र में शहीदों के सम्मान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details