जयपुर.मोदी सरकार-2 के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली पहली सरकार के कार्यकाल में भाजपा सांसदों ने अपने क्षेत्र के कुछ गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए गोद लिया था. मकसद था इन गांव में रहने वाले लोगों को वो तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जो अमूमन ग्रामीण क्षेत्रों से दूर ही रहती है. आज की हमारी इस खबर में हम जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में आने वाले धानक्या गांव की बात करेंगे. जिसे पिछली मोदी सरकार के कार्यकाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गोद लिया था.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: झालावाड़ में हाइड्रोपोनिक खेती का प्रयोग हुआ सफल, पौधों में आने लगे फल
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गोद लिया धानक्या गांव
जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय का बचपन इसी धानक्या रेलवे स्टेशन के पास बने क्वार्टर में गुजरा. लिहाजा बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सबसे पहले इसी गांव को गोद लिया. गांव का नाम जब पंडित दीनदयाल से जुड़ा तो उम्मीद की गई कि अब गांव के दिन फिरेंगे और हुआ भी वैसा ही. गांव को योजना के तहत गोद लेने के बाद सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सड़क बिजली और पानी सहित कई मूलभूत विकास कार्य यहां करवाएं.
जानिए गांव में अबतक क्या-क्या विकास के कार्य हुए
- 9 करोड़ 9 लाख की लागत से इस गांव में सड़कों का जाल बिछाया गया.
- 3.50 करोड़ की लागत से नलकूप, पेयजल लाइन, उच्च जलाशय टैंक आदि का निर्माण भी कराया गया.
- विद्युत क्षेत्र में इस गांव में योजना के तहत ही लोगों के घर रोशन किए गए.
- शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूल के भवनों में मरम्मत और शौचालय निर्माण का काम भी करवाया गया
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में 8 लाभार्थी हैं.
- वहीं उज्जवला योजना के 50 लाभार्थी इस गांव में है.
- सांसद के ही प्रयासों से यहां पशु केंद्र को क्रमोन्नत भी किया गया.