जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चल रही जंग में भाजपा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी अपना योगदान दिया है. भाजपा विधायकों ने जहां अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में पहले ही देने का फैसला ले लिया. ऐसे में अब राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने अपने सांसद कोष से 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं.
यह राशि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों में खर्च किए जाएंगे. ये राशि जारी करने के लिए ओम प्रकाश माथुर ने संबंधित पत्र भी लिख दिया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संबंध में उन्होंने फोन पर बात भी की. इस दौरान माथुर ने प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते आए संकट को लेकर मुख्यमंत्री से हालातों की जानकारी ली और विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार के साथ भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं.