राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद मीणा ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, राजस्थान को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर उपलब्ध कराने की मांग - Rajasthan News

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है.

Rajasthan News,  Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena
सांसद मीणा ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : May 1, 2021, 10:48 PM IST

जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को पत्र लिखकर राजस्थान को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में राजस्थान को लोगों की जान बचाने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाइयों की आवश्यकता है.

सांसद मीणा ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस के कोरोना कंट्रोल रूम में महामारी की दस्तक, लोगों की सहायता में जुटे 2 कार्यकर्ता आए कोविड पॉजिटिव

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्थिति बहुत ही भयावह और चिंताजनक बनी हुई है. राज्य में प्रतिदिन 16-17 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा करीब 160 तक पहुंच रहा है. देश में 37.2 फीसदी संक्रमण दर के साथ राजस्थान के पहले पायदान पर पहुंचना बहुत ही चिंताजनक है. RTPCR की जांच के बाद हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है. शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना पूरी तरह से पैर पसार चुका है.

राजस्थान में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की निर्वाध आपूर्ति किया जाना बहुत ही आवश्यक है. राजस्थान में आज करीब 21 हजार मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है यानी राजस्थान को 466 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. जबकि अभी 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही राजस्थान को मिल रही है.

मीणा ने कहा कि मेरा निवेदन है इस कमी को दूर कर तुरंत ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब इंजेक्शन जैसी दवाइयां राज्य सरकार की मांग के अनुसार पूर्ति की जाए. बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी केंद्र से राजस्थान को ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details