राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak: शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई करने वाले भी धांंधली में शामिल, सीबीआई जांच हुई तो आंच सीएमओ तक पहुंचेगी- किरोड़ी लाल मीणा - BJP

रीट पेपर लीक मामले में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ शिक्षामंत्री डोटासरा पर कार्रवाई की मांग की है. यह भी कहा है कि जांच हुई तो सत्ताधारी संगठन के नेता भी फंसेंगे.

रीट परीक्षा,  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा,. reet exam, Education Minister Govind Singh Dotasara,  CMO, CBI probe
किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना

By

Published : Oct 3, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 4:34 PM IST

जयपुर.रीट परीक्षा 2021 (REET) धांधली और अनियमितता मामले में भाजपा पार्टी और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सीबीआई जांच कराने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है लेकिन मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसपर मीणा ने कहा है कि अगर सीबीआई जांच होती है तो इसकी आंच सीएमओ (chief minister office) तक जाएगी.

दरअसल राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा पिछले 2 दिनों से शहीद स्मारक पर रीट परीक्षा को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों और युवाओं के साथ ही बैठे हैं. अब किरोड़ी लाल मीणा कह रहे हैं कि इस मामले के तार से सीएमओ तक से जुड़े हैं. इसलिए न तो सरकार मांग के बावजूद पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच करवा रही है और न ही मंत्री को हटाने का काम किया जा रहा है. मीणा ने कहा कि इस मामले में सत्ताधारी संगठन और दल के कई प्रमुख लोग भी शामिल हैं. मामले की जांच होगी तो उसकी आंच उन नेताओं तक भी पहुंचेगी.

किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना

पढ़ें.REET Exam row: अब 'आप' ने CBI जांच की रखी मांग

पेपर तो लीक हुआ है वरना इतनी कार्रवाई क्यों होती

भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान का भी खंडन किया जिसमें उन्होंने पेपर लीक नहीं होने की बात कही थी. किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार रीट परीक्षा 2021 का पेपर तो लीक हुआ है यदि पेपर लीक नहीं हुआ होता तो दो छात्रों सहित छह लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती और 20 से अधिक कर्मचारियों को सस्पेंड या उन पर कार्रवाई नहीं होती. मीणा ने कहा कि भाजपा भी बड़ा आंदोलन करने की योजना बना रही है और जल्द ही बड़ा धरना होगा.

पढ़ें.जयपुर : परीक्षार्थी ने ID दिखाकर मांगा टिकट..गुस्से में रोडवेजकर्मी ने तेजी से विंडो बंद की तो कट गई परीक्षार्थी की उंगली

परीक्षा रद्द न करें सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराए जांच

सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार वह परीक्षा रद्द करने की मांग नहीं कर रहे बल्कि जो पेपर लीक हुआ है उसकी सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. जब तक जांच होती है तब तक रिजल्ट तैयार करें. यदि जांच में कुछ अव्यवस्था सामने आती है तो पेपर रद्द करें वरना रिजल्ट जारी कर दें.

किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि यदि राज्य सरकार सीबीआई को केंद्र सरकार का 'तोता' मानती है तो फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाईकोर्ट के किसी वर्तमान जज से इस मामले की जांच करवा लें लेकिन जांच तो करवाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

Last Updated : Oct 3, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details