जयपुर.जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और बांध में चंबल और यमुना नदी का पानी लाने की मांग को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं शनिवार मीणा ने आमेर तहसील की अचरोल नदी के बीच में हुए अतिक्रमण के सामने अपने समर्थकों के साथ सांकेतिक धरना दिया.
किरोड़ी लाला मीणा ने दिया धरना किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बहाव क्षेत्र में हो रखें सभी अतिक्रमणों के सामने सांकेतिक धरना देकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने और बांध को भरने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संसद में भी इस मुद्दे को उठाया है और आगे भी बांध को चंबल और यमुना के पानी से भरने के लिए संसद में मांग रखेंगे.
यह भी पढ़ें- सड़क की खराब हालत से टेंपो-टैक्सी चालक नाराज, CM के नाम बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इकोलॉजिकल जोन में बड़े कॉरपोरेट घराने को जमीन अलॉट की थी, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. मीणा ने कहा कि शर्तो की पालना नहीं की जा रही है. प्राथमिकता से स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाना चाहिए. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं. बड़े रसूखदार बहाव क्षेत्र में ही बड़े-बड़े रिसोर्ट, फार्म हाउस बना रखे हैं. जिसके चलते बारिश का पानी भी रामगढ़ बांध भी नहीं पहुंच पाता है.
अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करने में लगे हैं. जिन जगहों पर अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी, उन जगहों पर वापस से अतिक्रमण हो चुके हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक जमा रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाया नहीं जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 7 दिसंबर को फिर से धरना दिया जाएगा.