राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर की ये मांग... - राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाएं

भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर कुछ मांग रखी है. किरोड़ी लाल मीणा ने 13,14,15 सितंबर को कराए जाने वाली एसआई परीक्षा का समय आगे बढ़ाने की मांग की है.

MP Kirori Lal Meena, सांसद किरोड़ी लाल मीणा
प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर किरोड़ी लाल मीणा की गहलोत से मांग

By

Published : Sep 2, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 7:38 PM IST

जयपुर.भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों बेरोजगारों और छात्रों किस समस्याएं उठाकर उसके समाधान कराने को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अब सांसद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के समय को लेकर कुछ सुझाव देते हुए कुछ मांग रखी है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से आयु में छूट का प्रावधान देरी से दिए जाने के कारण 13,14,15 सितंबर को कराए जाने वाली एसआई परीक्षा का समय आगे बढ़ाने की मांग की है.

पढ़ेंःभारतीय किसान संघ ने की केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा...

मीणा ने कहा इस समय यह परीक्षा कराना न्याय संगत नहीं होगा, क्योंकि हजारों अभ्यर्थियों को बिना तैयारी परीक्षा में बैठना पड़ेगा. एसआई भर्ती परीक्षा को 3 दिन में लेना भी तर्कसंगत नहीं है. कहीं ऐसा ना हो जाए कि आरपीएससी के इस निर्णय की वजह से परीक्षा कोर्ट में अटक जाए क्योंकि जब 16 लाख अभ्यर्थी रीट की परीक्षा 1 दिन में दे सकते हैं तो एस आई भर्ती परीक्षा 1 दिन में क्यों नहीं हो सकती.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी को आरएएस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन भी एक दिन में करना चाहिए. मीणा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि युवाओं के हित में इस संबंध में जल्द ही फैसला ले.

Last Updated : Sep 2, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details