राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19: किरोड़ी लाल मीणा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए 1.11 करोड़ रुपए - Corona virus in jaipur

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपए राशि की मदद की है. साथ ही कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों को मदद करने की अपील भी की है.

कोविड 19, covid 19
कोराना से जंग में जुटे सांसद मीणा

By

Published : Mar 30, 2020, 6:25 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में लगातार जनसमूह जुड़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए भाजपा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी आगे आए हैं. मीणा ने अपने एक महीने का वेतन 1 लाख रुपए और सांसद कोष से 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए जाने की अनुशंसा की है. साथ ही दौसा लोकसभा क्षेत्र में सैनिटाइजर मशीनों के लिए 10 लाख रुपए की मदद दी है.

कोराना से जंग में जुटे सांसद मीणा

बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपए राशि की मदद की है. मीणा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैश्विक महामारी से चल रही जंग में जन सहयोग और समर्थन की अपील की थी, जिसका व्यापक जनसमर्थन देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य की सभी सीमाएं सील, पलायन करने वालों का प्रवेश बंद

मीणा ने कहा कि वह पूरे तन-मन-धन से इस काम में जुटेंगे और साथ ही अपने तमाम कार्यकर्ताओं से भी अपील करेंगे कि वे भी संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद करें. मीणा ने बताया कि उनके कई कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन और प्रभावित इलाकों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details