राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता' - Discord in Rajasthan BJP

राजस्थान बीजेपी में आतंरिक कलह खुलकर सामने आने के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा (Former CM Vasundhara) राजे लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. खासतौर से विधानसभा के बेहद महत्वपूर्व माने जाने वाले बजट सत्र में अब तक की गैर-मौजूदगी और प्रदेश संगठन की कई अति-महत्वपूर्ण बैठकों से दूरी को लेकर वे चर्चाओं में हैं. प्रदेश में इन तमाम हलचलों के बीच उनकी दिल्ली में लगातार बनी हुई सक्रियता उनके बारे में अटकलों को और जोर देने का काम कर रही हैं. इसी बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा को लेकर एक बयान जारी किया है.

Vasundhara Raje  rajasthan politics  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  सांसद किरोड़ी लाल मीणा  किरोड़ी लाल मीणा का बयान  राजस्थान बीजेपी में कलह  जयपुर न्यूज  jaipur latest news  Discord in Rajasthan BJP  Kirori Lal Meena statement
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

By

Published : Feb 17, 2021, 9:38 AM IST

जयपुर.राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) में चल रही खेमेबाजी और अंतरकलह के बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena) ने इस तरह की चर्चाओं को सिरे से खारिज किया है. हालांकि, एक सवाल के जवाब में मीणा ने ये जरूर कहा कि किसी भी नेता के बिना पार्टी शून्य नहीं होती. लेकिन यह कहने से भी नहीं चूके कि वसुंधरा राजे राजस्थान में वरिष्ठ और जनाधार वाली नेता हैं.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

नेहरू की इंदिरा ने, वाजपेयी नहीं रहे तो मोदी ने ली जगह : मीणा

किरोड़ी लाल मीणा से जब सवाल पूछा गया कि राजे समर्थक कहते हैं कि वसुंधरा राजे के बिना बीजेपी राजस्थान में शून्य है. तब मीणा ने कहा किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती. इस दौरान उन्होंने उदाहरण भी दिया कि कांग्रेस में जवाहरलाल नेहरू नहीं रहे तो उनकी जगह इंदिरा गांधी ने ले ली और इंदिरा गांधी नहीं रहीं तो अन्य ने. वैसे ही अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे तो मोदी जी ने उनकी जगह ले ली.

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी की रैली में केवल खाट टूटी और मंच छूटा : गजेंद्र सिंह शेखावत

बीजेपी में चल रही गुटबाजी और पूर्व मुख्यमंत्री को साइड लाइन करने की चर्चाओं को विराम लगाते हुए किरोड़ी ने कहा कि यह सब गलत और भ्रामक है. राजे को साइड लाइन करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता और न वे पार्टी से अलग होने की सोच रही हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री और पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं और वह एक जनाधार वाले नेता भी हैं.

पूर्व में किरोड़ी मीणा रह चुके हैं, राजे के कट्टर विरोधी

कभी वसुंधरा राजे के कट्टर विरोधियों में शामिल रहे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का ये बयान थोड़ा चौंकाने वाला है. वो इसलिए क्योंकि किरोड़ी वहीं नेता है, जिन्होंने साल 2013 में हुए विधानसभा में खुद को बीजेपी से अलग करके नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) से चुनाव लड़ा था. उस समय किरोड़ी ने राज्य से चार सीटें जीती थी. जबकि 10 सीटों पर दूसरे नंबर की पार्टी रही थी.

हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी का दामन थाम लिया और उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा सांसद भी बनाया. लेकिन न तो केंद्र की मोदी सरकार में उन्हें मंत्री पद मिल पाया और न ही प्रदेश बीजेपी संगठन में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की कोई ज्यादा तवज्जो दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details