राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

थानागाजी प्रकरण में किरोड़ी मीणा मंगलवार को करेंगे जयपुर कूच, सीएम आवास घेराव की चेतावनी - Kirodi Lal Meena

भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. इसके लिए वे दौसा से जयपुर के लिए मंगलवार को समर्थकों के साथ कूच करेंगे.

भाजपा का यह सांसद पार्टी से एक कदम आगे बढ़कर कर रहा आंदोलन

By

Published : May 13, 2019, 9:12 PM IST

जयपुर.अलवर से थानागाजी में पति के सामने पत्नी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सियासी उबाल आ चुका है. घटना के विरोध में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को दौसा से हजारों लोगों के साथ जयपुर कूच करेंगे और यहां मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी उन्होंने चेतावनी दी है.

मीणा पूर्व में भी जयपुर में अपने आवास से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे चुके हैं और अब दौसा से हजारों लोगों के साथ जयपुर में सीएम आवास पर कूच करने की चेतावनी देकर प्रदेश सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. किरोड़ी लाल मीणा की मांग थी कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने और दोषी पुलिस अधीक्षक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

VIDEO: थानागाजी प्रकरण में किरोड़ी मीणा मंगलवार को करेंगे दौसा से जयपुर कूच

आंदोलन के मामले में पार्टी से एक कदम आगे
इस पूरे मामले में भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है लेकिन खास बात यह है कि पार्टी के आंदोलन से एक कदम आगे बढ़कर डॉक्टर किरोड़ी मीणा इस विरोध प्रदर्शन को गति दे रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने ही इस पूरे मामले को विपक्षी दल के सांसद के तौर पर सबसे पहले उठाया और आंदोलन शुरू किया.

उसके बाद भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने भी इस मुद्दें को भुनाते हुए पहले जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इसके बाद संभाग स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला गया. हालांकि किरोड़ी लाल मीणा अपने स्तर पर तमाम आंदोलन चला रहे हैं तो प्रदेश भाजपा के स्तर पर अलग आंदोलन चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details