जयपुर.अलवर से थानागाजी में पति के सामने पत्नी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सियासी उबाल आ चुका है. घटना के विरोध में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को दौसा से हजारों लोगों के साथ जयपुर कूच करेंगे और यहां मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी उन्होंने चेतावनी दी है.
मीणा पूर्व में भी जयपुर में अपने आवास से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे चुके हैं और अब दौसा से हजारों लोगों के साथ जयपुर में सीएम आवास पर कूच करने की चेतावनी देकर प्रदेश सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. किरोड़ी लाल मीणा की मांग थी कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने और दोषी पुलिस अधीक्षक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.