राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव परिणाम बवाल पर सांसद किरोड़ी मीणा की चुटकी, कहा- 'चुनावी एप एक नेता ने कर दिया हैक' - युवा कांग्रेस अध्यक्ष

राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेना शुरू कर दी है. 35 दिन के बाद बदले चुनाव परिणाम पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ईवीएम मशीन तो हैक हो नहीं सकती, लेकिन कांग्रेस का चुनावी एप एक नेता ने हैक कर लिया है.

MP Kirodi Lal Meena, युवा कांग्रेस अध्यक्ष
सांसद किरोड़ी लाल मीणा

By

Published : Apr 8, 2020, 3:19 PM IST

जयपुर. अब तक आम चुनाव में कांग्रेस मोदी सरकार पर ईवीएम हैक कर चुनाव परिणाम प्रभावित करने का आरोप लगाती आई है. वहीं, अब प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है.

दरअसल, राजस्थान में यूथ कांग्रेस के फरवरी में हुए चुनाव के नतीजों को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर 35 दिन बाद चुनाव परिणाम बदल दिया गया. पहले सुमित भागसरा को अध्यक्ष घोषित किया गया था, लेकिन अब मुकेश भाकर को अध्यक्ष घोषित किया गया. जिसपर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने चुटकी ली है.

सांसद किरोड़ी मीणा का Tweet

पढ़ें:निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल करने के मामले में पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जताई आपत्ति

35 दिन के बाद बदले चुनाव परिणाम पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्विटर पर जारी बयान में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए लिखा- 'जैसी पार्टी वैसा एप'. वहीं इस मामले में चुटकी लेते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ईवीएम मशीन तो हैक हो नहीं सकती, लेकिन कांग्रेस का चुनावी एप एक नेता ने हैक कर लिया. साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर को बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details