जयपुर. अब तक आम चुनाव में कांग्रेस मोदी सरकार पर ईवीएम हैक कर चुनाव परिणाम प्रभावित करने का आरोप लगाती आई है. वहीं, अब प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है.
दरअसल, राजस्थान में यूथ कांग्रेस के फरवरी में हुए चुनाव के नतीजों को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर 35 दिन बाद चुनाव परिणाम बदल दिया गया. पहले सुमित भागसरा को अध्यक्ष घोषित किया गया था, लेकिन अब मुकेश भाकर को अध्यक्ष घोषित किया गया. जिसपर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने चुटकी ली है.