जयपुर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वो मुसलमानों की इतनी ही चिंता करते हैं तो उन्हें पाकिस्तान में जाकर किसी प्रांत का मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए. साथ ही बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार को तोता सरकार बताते हुए कहा कि तोता सरकार को तो भगाएंगे ही और इससे मिलाजुला व्यक्ति भी सरकार में आना चाहेगा तो उन्हें भी भगाएंगे.
MP बेनीवाल ने CM गहलोत पर कसा तंज, कहा-मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो पाकिस्तान में किसी प्रांत के CM बन जाएं - MP Hanumaan Beniwal
सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो उन्हें पाकिस्तान में किसी प्रांत का मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए. साथ ही बेनीवाल ने प्रदेश में आरएलपी और बीजेपी के गठबंधन को लेकर भी बयान दिया.
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में निकाले गए शांति मार्च को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत पर जमकर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि उन्हें शर्म आ रही है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री संविधान को बचाने की दुहाई देकर खुद सड़क पर उतरा. बेनीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारत-पाकिस्तान बंटवारे का दोषी जवाहरलाल नेहरू को बताया. साथ ही कहा कि कांग्रेस आज भी अल्पसंख्यकों के नाम पर वोट की राजनीति करती है. बेनीवाल ने इस विरोध को नागरिकता संशोधन बिल का नहीं, भविष्य में आने वाले जनसंख्या नियंत्रण बिल का विरोध बताया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर वो सड़कों पर उतरने को भी तैयार है.
पढ़ें: CAA और NRC को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं करेंगे लागू
इस दौरान बेनीवाल ने प्रदेश में आरएलपी और बीजेपी के गठबंधन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन अच्छे नेतृत्व और अच्छा व्यक्ति लाए जाने पर निर्भर करेगा. ऐसे में समझा जा सकता है कि कहीं ना कहीं अप्रत्यक्ष रूप से उनके निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी रही.