जयपुर.गुरुवार को जयपुर में विधानसभा सत्र शुरू होने से पूर्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी मौजूद रही.
विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा सत्र में गहलोत सरकार सीएए के विरुद्ध लाये जा रहे संकल्प पत्र का पार्टी आगामी विधानसभा सत्र में विरोध करेगी. हनुमान बेनीवाल ने बताया कि नागरिकता देना केंद्र का अधिकार है, ऐसे में कोई भी राज्य सरकार सीएए को लागू करने से नहीं रोक सकती. साथ ही राजस्थान की विधानसभा में सीएए के खिलाफ लाया जा रहा संकल्प पत्र असंवैधानिक है. साथ ही हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीएए देश की आत्मा की आवाज है, जो हर हालत में लागू होकर रहेगा.
वहीं इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य सभा में बहुमत से एससी, एसटी वर्ग के लिए 10 सालों के लिए आरक्षण बढ़ाया और उसको देश के सभी राज्यों को 25 जनवरी तक लागू करना अनिवार्य था, ऐसे में 25 जनवरी के दिन ही राज्य सरकार आरक्षण को बढ़ाने का विधेयक पारित करेगी. जबकि, शासन की एससी, एसटी वर्ग के प्रति सकारात्मक सोच होती तो केंद्र के लागू करते ही राज्य सरकार इन वर्गों के आरक्षण को बढ़ाने के लिए बिल पारित करवाती, मगर गहलोत सरकार ने ऐसा नहीं किया.
पढ़ें- गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP के स्टार प्रचारक