राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में गांव के लिए अलग से मेडिकल टास्क फोर्स गठित करने की मांग, हनुमान बेनीवाल ने CM गहलोत को लिखा पत्र

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने गांव को कोरोना महामारी से बचाने के लिए राजस्थान सरकार से अलग से मेडिकल टास्क फोर्स गठित करने की मांग की है.

hanuman beniwal, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
hanuman beniwal, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : May 10, 2021, 5:18 PM IST

Updated : May 10, 2021, 9:50 PM IST

जयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर गांव में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अलग से मेडिकल टास्क फोर्स के गठन की मांग की है. इससे पहले कटारिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गांव में कोरोना संक्रमितों के लिए डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करने और उन्हें उपचार देने की मांग की थी.

हनुमान बेनीवाल ने CM गहलोत को लिखा पत्र

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में लिखे पत्र में उनके गृह जिले में नागौर सहित प्रदेश भर के गांव में कोरोना के बढ़ते कहर से लगातार संक्रमित हो रहे मरीजों की बड़ी संख्या की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने गांव में हो रही मौतों से लोगों में दहशत के माहौल होने की बात भी कही.

बेनीवाल ने लिखा कि आज गांव-गांव और ढाणियों में यह महामारी पहुंच चुकी है. इसलिए तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग, जांचें, दवाई और मरीजों को संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती करने के लिए माइक्रो प्लानिंग कोआर्डिनेशन (micro planning coordination)और बेहतर प्रबंधन की जरूरत है. इसके लिए सरकार को बेहतर संसाधन तत्काल उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश के गांव को भी महामारी की चपेट से बचाने के लिए प्रदेश सरकार अलग से मेडिकल टास्क फोर्स (Medical task force) का गठन करने सहित तत्काल अन्य उच्च स्तरीय कदम उठाने के लिए संबंधित को दिशा-निर्देश देगी.

Last Updated : May 10, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details