जयपुर. RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर नागौर में सेना भर्ती को यथावत रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की. सांसद ने कहा देश में आजादी से लेकर अब तक नागौर के सैनिकों का इतिहास गौरवमय रहा है. यहां के सैकड़ों जवानों ने देश के लिए शहादत दी है.
सांसद बेनीवाल ने कहा कि अब तक नागौर में सेना भर्ती जयपुर जेडआरओ के द्वारा करवाई जा रही थी, उसे जोधपुर एआरओ के अधीन कर दिया गया है. जिसकी वजह से अब भर्ती जोधपुर में होगी और इसको लेकर युवाओं में निराशा छा गई है. जिस पर रक्षा मंत्री ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दिल्ली में मुलाकात का समय दिया है.
पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस का 'असली पिक्चर' अभी बाकी है : सांसद सुमेधानंद
जल्द मिलेंगे रक्षा मंत्री से, सेना भर्ती को लेकर रखेंगे पक्ष
गौरतलब है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य भी है और रक्षा मंत्री ने उन्हें आगामी दिनों में व्यक्तिगत मिलने का समय दिया है. जिसमें सांसद बेनीवाल नागौर के सैन्य इतिहास और अन्य मुद्दों के साथ नागौर में सेना भर्ती को यथावत रखने को लेकर रक्षा मंत्री के सामने प्रभावी पक्ष रखेंगे.
सांसद ने बताया कि सेना भर्ती को लेकर कई संगठनों और युवाओं ने उन्हें ज्ञापन प्रेषित किए. साथ ही फोन पर भी बताया. पहले भी इस मामले को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री से बात की थी और वो जल्द ही व्यक्तिगत तौर पर मिलकर इस बात को उनके सामने रखेंगे. साथ ही नागौर में सेना भर्ती को यथावत रखने का पुरजोर प्रयास करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री ने इस बात को लेकर उन्हें आश्वस्त भी किया है.