जयपुर. एयर इंडिया की दिल्ली से जयपुर आ रही एक फ्लाइट (Delhi Jaipur Air India aircraft ) में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. विमान में तकनीकी खामी (Technical glitch in Air India aircraft) के बावजूद यात्रियों को इसमें बैठाया गया और पायलट को उड़ान भरने को मजबूर किया गया. हालांकि जहाज उड़ान नहीं भर पाया. बेनीवाल ने एक के बाद एक 5 ट्वीट कर ये आरोप जड़े.
इसी विमान में यात्रा कर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बेनीवाल के अनुसार, तकनीकी खामी की जानकारी होने के बावजूद यात्रियों को विमान में बैठाया गया. जहाज के कप्तान ने उड़ान भरने से मना कर दिया था. लेकिन कंपनी ने उन्हें उड़ान भरने के लिए मजबूर किया.
रनवे पर उड़ान भरने से पूर्व पायलट ने तकनीकी कमी बताकर उड़ान भरने से इनकार कर दिया. बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शाम 7:00 बजे इस विमान को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी. लेकिन काफी देर तक एयर इंडिया कंपनी दूसरे विमान की व्यवस्था नहीं कर पाई. उनका कहना है कि इस विमान में केंद्र सरकार के एक मंत्री भी यात्रा कर रहे हैं.