राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिलीपींस और इटली में फंसे भारतीय छात्रों का मामला, वतन वापसी के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने की विदेश मंत्री से मांग - Jaipur News

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात कर फिलीपींस और इटली में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल वतन वापसी कराने की मांग की है. बेनीवाल ने विदेश मंत्री को इस सिलसिले में पत्र भी सौंपा है.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, Corona virus
सांसद हनुमान बेनीवाल ने की विदेश मंत्री से मुलाकात

By

Published : Mar 18, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 10:08 PM IST

जयपुर.इटली और फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल वतन वापसी सुनिश्चित कराने की मांग बुलंद हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात कर फिलीपींस और इटली में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल वतन वापसी कराने की मांग की है.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने की विदेश मंत्री से मुलाकात

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विदेश मंत्री को इस सिलसिले में पत्र भी सौंपा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन छात्रों की मदद करें, ताकि भारत में रह रहे इनके परिवार जनों को राहत मिल सके.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने की विदेश मंत्री से मुलाकात

पढ़ें-Exclusive: फिलीपींस में लॉक डाउन में फंसे नागौर के छात्र, Etv Bharat पर परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

बता दें कि फिलीपींस में बेनीवाल के संसदीय क्षेत्र नागौर सहित प्रदेश के कई छात्र फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फिलीपींस में लोग डाउन होने के कारण हजारों भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं और उनकी भारत वापसी नहीं हो पा रही है.

पढ़ें-फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

वहीं, पीड़ित छात्रों के परिजनों ने मीडिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में अवगत कराया है. जिसके बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय विदेश मंत्री से मुलाकात कर उनकी पीड़ा केंद्र सरकार के समक्ष रखी.

Last Updated : Mar 18, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details