जयपुर.आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. बेनीवाल ने इस मामले में ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से इस प्रकरण को गंभीरता से लेने और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
बेनीवाल ने लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि किसानों की शहादत के मामले में अपने पुत्र के कृत्य को देखते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. जिससे कोई भी जांच प्रभावित ना हो सके. साथ ही घटनाक्रम के सभी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी भी होना चाहिए. बेनीवाल ने सरकार से किसानों के परिजनों की सभी मांगें मानने की भी अपील की.