राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipal Poonia Murder Case: जयपाल पूनिया हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग पर बेनीवाल ने किया जयपुर कूच, महला में पुलिस ने रोका - ETV bharat rajasthan news

नागौर जिले के नावां में नमक व्यवसायी जयपाल पूनिया हत्याकांड के मामले की सीबीआई जांच की मांग (MP Hanuman Beniwal demanded CBI inquiry) को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर कूच किया. बेनीवाल को पुलिस ने महला के पास रोक लिया. जहां बेनीवाल और उनके समर्थकों की पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. जयपाल पूनिया केस की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है.

MP Hanuman Beniwal demanded CBI inquiry
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

By

Published : May 17, 2022, 9:53 PM IST

Updated : May 17, 2022, 11:43 PM IST

जयपुर. नागौर जिले के नावां शहर में नमक व्यवसायी जयपाल पूनिया हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग (MP Hanuman Beniwal demanded CBI inquiry) तेज हो गई है. मांग के समर्थन में मंगलवार को आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर कूच किया. सर्व समाज के सैकड़ों लोगों के साथ हनुमान बेनीवाल सड़क मार्ग से जयपुर की ओर रवाना हुए, लेकिन महला के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया. महला में पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों ने सांसद हनुमान बेनीवाल से वार्ता की. जयपाल पूनिया केस की जांच के लिए सीआईडी के डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. अब जयपाल पूनिया केस की जांच एसआईटी करेगी.

इस दौरान बेनीवाल और उनके समर्थकों की पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई, लेकिन मामला बिगड़ता देख जयपुर से पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित पुलिस के कई आला अधिकारी महला पहुंचे. जहां समझाइश करके हनुमान बेनीवाल और समर्थकों को वहीं रोके रखने का प्रयास किया गया. हालांकि इस दौरान आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल पुखराज भाजपा विधायक रूपाराम और अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

पढ़े:Jaipal Poonia Murder Case: 60 घंटे के बाद भी नमक कारोबारी के शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, अनशन पर बैठे 10 भाजपा पार्षद

फिलहाल हनुमान बेनीवाल इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं. बेनीवाल का आरोप है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक पहुंचाने के लिए जयपुर आ रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रास्ते में रोक लिया जो लोकतंत्र के खिलाफ है. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी ने जो एफआईआर दी है उसमें कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह चौधरी का भी नाम है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंप दें.

बता दें कि पिछले दिनों नावां शहर में बोलेरो सवार कुछ लोगों ने नमक व्यवसायी जयपाल पूनिया की हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी ने पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई उसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक और सरकार में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल किया और विधायक व उनसे जुड़े रिश्तेदारों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

Last Updated : May 17, 2022, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details