जयपुर. एसआई भर्ती परीक्षा की तिथि जारी होने के साथ ही इसे लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. राजस्थान लोकसेवा आयोग यह परीक्षा तीन चरण में 13 से 15 सितंबर तक करवाने जा रहा है. जबकि इस परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग है कि यह परीक्षा तीन के बजाए एक ही चरण में आयोजित करवाई जाए. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बेरोजगार अभ्यर्थियों की इस मांग का समर्थन किया है.
पढ़ेंःसांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर की ये मांग...
हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट किया और लिखा कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं होने और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार ने आयु में छूट का प्रावधान देरी से करने के कारण 13,14 और 15 सितंबर को SI भर्ती परीक्षा आयोजित करना किसी भी दृष्टि से सही नहीं है. अभ्यर्थियों की यह मांग भी वाजिब है कि SI भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 अलग-अलग दिनों में करना भी सही नहीं हैं. चूंकि जब 16 लाख अभ्यर्थी रीट की परीक्षा एक दिन में दे सकते हैं तो SI भर्ती परीक्षा का आयोजन एक दिन में क्यों नहीं हो सकता?