राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Union Budget 2022: तीन साल में सबसे निराशाजनक बजट, इसे सुनकर अनिद्रा के पीड़ित को भी नींद आ जाए : हनुमान बेनीवाल - राजस्थान हिंदी खबरें

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को पेश बजट (Finance Minister presented the budget) को नागौर सांसद और रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट सुनाने पर अनिद्रा के पीड़ित को भी नींद आने लग जाएगी.

Finance Minister presented the budget
सांसद हनुमान बेनीवाल.

By

Published : Feb 1, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 11:56 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से (Finance Minister presented the budget) पेश किए गए बजट को अत्यंत निराशाजनक बताया है. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के पिछले बजटों से तुलना करें तो यह बजट सबसे ज्यादा हताश करने वाला प्रतीत हो रहा है.

सांसद ने (MP Hanuman Beniwal gave a reaction) कहा की एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद करने की बात को बजट में बोला गया मगर जब तक किसान की पूरी उपज एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाएगा. तब तक किसानों का भला नहीं होगा. सांसद ने कहा की युवाओं को रोजगार देने का कोई स्थाई रोड मैप बजट में नजर नहीं आया. इस बजट ने देश के युवाओं को भी निराश किया है और देश के श्रमिक, किसान, युवा, निर्धन और मध्यम वर्ग की किसी भी उम्मीद को इस बजट ने पूरा नहीं किया.

पढ़ेंः BJP reactions on Union Budget 2022 : वसुंधरा, कटारिया और राठौड़ ने बताया आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट...

उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए यह बजट निराशाजनक रहा है. ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने, नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की घोषणाओं, रेलवे से जुड़ी पुरानी घोषित योजनाओं को पूरा करने की उम्मीद पूरी नहीं हुई है. सांसद ने वित्त मंत्री के बजट भाषण पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा की बजट भाषण में अधिकतर सांसदो को नींद आने लगी और किसी को नींद नहीं आ रही है और उसको यह बजट भाषण सुना दिया जाए तो उसे नींद आने लग जाए.

Last Updated : Feb 1, 2022, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details