राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद दीया कुमारी ने मेड़ता में मासूम से रेप और हत्या पर जताया दुख, कहा-आपसी खींचतान में सरकार ने प्रदेश को राम भरोसे छोड़ा - Nagore rape and murder

नागौर में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या (nagore seven year old rape) मामले में दीया कुमारी (Diya Kumari) ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. सांसद ने कहा कि आपसी कलह में सरकार ने राजस्थान को राम भरोसे छोड़ दिया है.

Diya Kumari, Nagore rape
सांसद दीया कुमारी ने नागौर रेप पर जताया दुख

By

Published : Sep 22, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:50 PM IST

जयपुर. मेड़ता विधानसभा के पादु कला थाना क्षेत्र में एक सात साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले पर सांसद दीया कुमारी ने दुख जताया है. दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में असुरक्षा का वातावरण शीर्ष पर है. कांग्रेस की आपसी खींचतान में उलझी सरकार ने राजस्थान को राम भरोसे छोड़ रखा है.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे शांतिप्रिय राजस्थान प्रदेश की छवि को धूमिल (crime in Rajasthan) करती है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं. आज पूरे प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित है.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. प्रदेश भर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार महिला सुरक्षा और बढ़ रहे अपराधों को रोकने में पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें.ऑनलाइन बिजनेस में साथ काम करने का झांसा देकर दलित महिला से दुष्कर्म...वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

राजस्थान में आए दिन महिलाओं पर हमले हो रहे हैं, मासूम बेटियां भी शिकार हो रही है. बता दें कि नागौर जिले के मेड़ता स्थित गांव में सोमवार दोपहर को 7 साल की मासूम से बलात्कार के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या (Nagore rape and murder) कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी ने हत्या के बाद शव को छुपा दिया था.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details