नई दिल्ली. राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने मंगलवार को संसद के सत्र में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि नहीं मिलने का मुद्दा संसद में रखा. उन्होंने पूछा कि लोकल ऑथोरिटी की ओर से डिटेल एंड डेटा करेक्टली नहीं भेजे जाने के कारण कई किसानों को इसका पैसा नहीं मिल पा रहा है.
वहीं इसका जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो डाटा दिया जाता है, उसी आधार पर पैसा दिया जाता है. उनका कहना रहा कि इसलिए जब तक जिन किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया था तो इस वजह से उन्हें प्रथम किश्त की राशि नहीं मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें : सांसद सुखबीर सिंह ने संसद में उठाया राजस्थान में बढ़े डीजल के दामों का मुद्दा