जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के सभी विधायक बाड़ेबंदी में है. सभी विधायकों को होटल फेयरमाउंट में रोका गया है. इस दौरान विधायकों की हर दिन अलग-अलग सोशल एक्टिविटी भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में महिला विधायकों की खाने पकाने और सीखने की विधि के फोटो भी काफी वायरल हुए हैं. वहीं महिला कांग्रेस विधायकों की ये एक्टिविटी बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रही है.
सांसद दीया कुमारी ने इन फोटो पर तंज कसते हुए कहा कि पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करें. कांग्रेस में आपसी खींचतान पर तंज करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि सारे विवाद की जड़ स्वयं कांग्रेस पार्टी है, जिसके नेताओं में वर्चस्व की जंग जारी है.
सांसद ने कहा कि अपने ही नेताओं की टांग खिंचाई के लिए भाजपा नेताओं को दोषी ठहराना हास्यास्पद और निंदनीय है. उनहेंने कहा कि राजस्थान की जनता इस बात को हमेशा याद रखेगी कि जब राज्य की कांग्रेस सरकार से राहत की उम्मीद थी तब पांच सितारा बाड़े में बंद होकर कांग्रेस विधायक इटेलियन डिश बनाना सीख रहे थे.