जयपुर. मध्य प्रदेश में आए सियासी संकट के बीच कांग्रेसी विधायकों को जयपुर के दो रिसोर्ट में रखा गया है. जहां से सभी विधायकों का शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा था. लेकिन, केवल एक विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ही मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने निकले हैं. बाकी विधायकों के कार्यक्रम को निरस्त बताया जा रहा है.
मेहंदीपुर बालाजी गए MP कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल सूत्रों की मानें तो रिसोर्ट में रुके हुए बाकी एमपी कांग्रेस विधायकों का जयपुर भ्रमण पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. विधायक शनिवार को दिन में जयपुर के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं. पिछली बार महाराष्ट्र में सियासी संकट के समय जयपुर में ठहरे महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों ने भी जयपुर के पर्यटक स्थलों पर भ्रमण किया था.
पढ़ें-विधानसभा सत्र: वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने की विभिन्न घोषणाएं
वहीं, अब मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच जयपुर में ठहरे एमपी विधायकों का भी जयपुर भ्रमण का कार्यक्रम बन सकता है. हालांकि इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि शुक्रवार को भी जयपुर में ठहरे सभी एमपी कांग्रेस विधायकों ने धार्मिक यात्रा की थी. एसपी कांग्रेस के विधायक शुक्रवार को खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे.
इस दौरान खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी की पूजा अर्चना कर एमपी की सरकार को बचाने की मनोकामना करते नजर आए थे. सूत्रों के मुताबिक जयपुर में ठहरे मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक शनिवार शाम तक मध्य प्रदेश जा सकते हैं. क्योंकि रविवार को एमपी में मंत्रिमंडल की बैठक होने की जानकारी सामने आ रही है.