राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने लोकसभा में ग्राम पंचायतों के संबंध में पूछे प्रश्न, आया ये जवाब - Jaipur Rural MP Colonel Rajyavardhan Rathore

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को लोकसभा में ग्राम पंचायतों के संबंध में प्रश्न पूछे. इस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंचायतों के आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

Jaipur Rural MP Colonel Rajyavardhan Rathore,  Rajasthan BJP News
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

By

Published : Feb 5, 2021, 4:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान को गत दो वर्षों में केंद्र और राज्य वित्त आयोगों के माध्यम से 7198.7 करोड़ रुपए का आवंटन और 6405.23 करोड़ रुपए जारी किए गए. राज्यों को वित्त मंत्रालय से प्राप्त एफएफसी अनुदान को 15 दिनों के भीतर ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करना अपेक्षित होता है. विलंब के मामले में आरबीआई की लागू बैंक दर पर दंडात्मक ब्याज का भुगतान ग्राम पंचायतों को अनुमन्य सीमा से परे विलंब की अवधि के लिए किया जाता है. सांसद कर्नल राज्यवर्धन की ओर से पूछे गए सवालों का पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ये जवाब दिया.

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लोकसभा में ग्राम पंचायतों को प्रदान की गई निधियां, सरपंचों की ओर से उनके उपयोग के बारे में वित्तीय प्राधिकार, विगत दो वर्षों के दौरान केंद्रीय और राज्य वित्त आयोगों के माध्यम से आवंटित और जारी की गई निधियों की कुल राशि का राज्यवार ब्यौरा संबंधित प्रश्न पूछे. साथ ही राठौड़ ने राज्यों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का ब्यौरा जिनमें निधियों का संवितरण समयबद्ध तरीके से नहीं किया गया और पंचायतों के स्वायत्तशासी आर्थिक विकास के पूरा होने और सामाजिक न्याय लक्ष्यों के पूरा होने को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के संबंध में प्रश्न पूछे.

पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट: सलमान खान की तरफ से FIR को निरस्त करने को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई टली

इस पर केंद्रीय मंत्री ने पंचायतों के आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि एफएफसी अवार्ड ने ग्राम पंचायतों के अत्याधुनिक संस्थागत स्तर पर उत्तरदायी स्थानीय शासन के लिए बहुत बड़ा अवसर पैदा किया. एफएफसी अवार्ड के तहत व्यय करने से पूर्व, राज्य के कानूनों के तहत सौंपे गए कार्यों के अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायतों की ओर से उचित योजनाएं तैयार की जानी है.

पंचायती राज मंत्रालय ने ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के लिए मॉडल दिशा निर्देश तैयार किए और इसे 2015 के दौरान सभी राज्यों के साथ साझा किए. इसके अलावा ग्रामीण स्थानीय सरकारों के लिए प्रभावी अभिसरण और भागीदारी योजना के माध्यम से ग्रामीण लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उभरती संभावनाओं के साथ-साथ चुनौतियों का समाधान करने के लिए मंत्रालय ने वर्ष 2018 में दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है और सम्बंधित दिशा-निर्देशों को विस्तारित करने के लिए राज्यों के साथ साझा किया है.

संशोधित दिशा-निर्देश सुनिश्चित करते हैं कि ये योजनाएं बुनियादी ढांचे से आगे बढ़कर, गरीबी में कमी, सामाजिक मुद्दों के समाधान और कमजोर समूहों की जरूरतों को पूरा करेंगी. साथ ही इस तरह पंचायतों की ओर से सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को हासिल करेंगी.

जीपीडीपी को साक्ष्य आधारित और संरचित तरीके से तैयार करने के लिए ग्राम पंचायतों को सक्षम करने के लिए, जन योजना अभियान (पीपीसी) को वर्ष 2018 में 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर के दौरान सबका योजना सबका विकास के रूप में शुरू किया गया था. इस अभियान को 2019 और 2020 के दौरान भी जारी रखा गया था. पीपीसी के क्रियान्वयन हेतु, संबंधित वित्तीय वर्षों के लिए जीपीडीपी तैयार करने के लिए संरचित ग्राम सभाएं आयोजित की गईं.

जीपीडीपी तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को सहभागी और अभिसारी बनाने के लिए ग्राम पंचायतों/ग्राम सभाओं को सक्षम बनाकर, अन्य बातों के साथ-साथ, राज्य और स्थानीय सरकारों की साझेदारी से इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details