जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण की विस्फोटक स्थिति के लिए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदेश सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है. बोहरा ने रामगंज क्षेत्र में उपजे हालात की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है.
बोहरा ने एक विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार रामगंज इलाके में मौजूदा स्थिति को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. लिहाजा अब केंद्र सरकार ही जल्द से जल्द इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यथोचित कार्रवाई करें और जयपुर की जनता को इस समस्या से मुक्ति दिलाएं.
बोहरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ही कुछ विधायक लॉकडाउन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में नियमों की धज्जियां उड़ाकर, नियमों को तोड़ने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्रदान कर संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं. जिसके चलते परकोटे का एक क्षेत्र आज कोरोना का गढ़ बन चुका है.