राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद बोहरा ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, श्रमिक व मजदूरों को लेकर हुई चर्चा - कोरोना वायरस

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने सोमवार को रेलवे अधिकारियों से बैठक की. जिसमें श्रमिकों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार को पंजीकृत चिन्हित प्रवासी मजदूरों को दूरस्थ स्थानों तक पहुंचाने के लिए यदि अतिरिक्त ट्रेनों की आवश्यकता है तो केंद्र सरकार से उन्हें इसकी मांग करनी चाहिए.

rajasthan news, hindi news, jaipur news
सांसद बोहरा ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : May 18, 2020, 11:29 PM IST

जयपुर. देश में बड़ी संख्या में सड़कों पर पैदल चल कर अपने गंतव्य स्थान पर लौट रहे प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने सोमवार को रेलवे अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान सांसद ने श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने और लाने को लेकर रेलवे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. साथ ही इस काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.

मीटिंग में चर्चा के दौरान सांसद बोहरा

बता दें कि इस दौरान बैठक में बोहरा के साथ जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी भी मौजूद रहे. सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रतिदिन मीडिया में प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों के पैदल अपने गृह राज्य जाने से जुड़ी सूचनाएं और खबरें प्रसारित हो रही हैं. जबकि केंद्र सरकार द्वारा इनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए अति आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, तो फिर राज्य सरकार इनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए इतनी उदासीन क्यों है.

बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार को पंजीकृत चिन्हित प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को दूरस्थ स्थानों जैसे कोलकाता, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र आदि राज्यों तक पहुंचाने के लिए यदि अतिरिक्त ट्रेनों की आवश्यकता है तो केंद्र सरकार से मांग करनी चाहिए. ताकि प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया जा सके.

पढ़ें-बीकानेरः प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की कम नहीं हो रहीं दिक्कतें, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

बैठक में जयपुर डीआरएम मंजूषा जैन सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सांसद के साथ आए भाजपा नेताओं ने पार्टी की ओर से किसी भी तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने का आश्वासन भी रेलवे अधिकारियों को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details