जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर नागौर जिले में जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमेडेसिवीर और ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है.
सांसद ने इस मामले को लेकर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन से भी दूरभाष पर बात की. सांसद हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री से कहा कि नागौर जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट से 30 से 35 सिलेंडरों की आपूर्ति हो रही है, जबकि आवश्यकता 60 सिलेंडर की है. क्योंकि अस्पताल में अभी 140 से अधिक ऑक्सीजन बैड है.
इसके साथ ही मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेमेडीसिवर इंजेक्शन भी कम पड़ते नजर आ रहे हैं. इसलिए सरकार को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर नागौर जिले के लिए आपूर्ति बढ़ाने की आवश्यकता है.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 14622 नए पॉजिटिव केस, 62 की मौत
सांसद हनुमान बेनीवाल ने दूरभाष पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बात करके कोरोना की स्थिति और चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. साथ ही वर्तमान स्थिति से राज्य के चिकित्सा मंत्री को भी अवगत कराया. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करें.