राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे से तुरंत बंगला खाली कराएं गहलोत : सांसद बेनीवाल - जयपुर की खबर

पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले सहित कैबिनेट मंत्री के स्तर पर दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर हुई थी. एसएलपी खारिज होने के बाद अब आरएलपी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सरकारी बंगला खाली करवाए जाने की मांग एक बार फिर बुलंद कर दी है.

mp beniwal asked to vacate vasundhara raje  जयपुर की खबर  jaipur news
वसुंधरा राजे से तुरंत बंगला खाली कराएं गहलोत

By

Published : Jan 8, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 10:43 AM IST

जयपुर.आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल के अनुसार अगर मुख्यमंत्री गहलोत में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बंगले सहित दी गई तमाम सुविधाओं को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्मान में वापस ले लेना चाहिए.

वसुंधरा राजे से तुरंत बंगला खाली कराएं गहलोत

बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा जी को दी जाने वाली सुविधाओं को जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अंतिम हथकंडा भी विफल हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा दायर एसएलपी को खारिज कर दिया. हनुमान बेनीवाल ने यह भी आरोप लगाया राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गठजोड़ है.

यह भी पढ़ेंः BJP देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है : गिरजा व्यास

बेनीवाल ने कहा यदि अब भी सरकार कोर्ट के निर्णय में आनाकानी करती है तो आरएलपी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. वहीं बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश के तमाम जिलों में पंचायती राज चुनाव लड़ेगी और इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details