जयपुर.उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा को सांसद बाबा बालक नाथ इसे दुर्घटना करार दिया है. उन्होंने कहा कि किसान का कुचलने का ध्येय किसी का नहीं होता, इसे इस तरह पेश नहीं किया जाना चाहिए कि किसानों को रौंदा गया, यह एक दुर्घटना थी जिसकी जांच की जा रही है.
सांसद ने कहा कि इस दुर्घटना में जो लोग मारे गए वो किसान हैं या अन्य वो भी जांच में सामने आएगा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए वहां गई हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा को सांसद बालकनाथ ने बताया दुर्घटना सांसद बालकनाथ जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी इस मसले पर केवल सियासी रोटी सेंक रही हैं. जबकि यूपी सरकार ने इस मसले पर न्यायिक जांच बैठा दी है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. प्रियंका गांधी के पास ना आटा न तवा बस जहां मौका मिला सियासी रोटी सेंकने पहुंच जाती हैं.
पढ़ें.लखीमपुर खीरी जा रहे राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए
बालकनाथ ने कहा कि प्रियंका गांधी इस प्रकार की घटनाओं में केवल सियासी रोटी सेकने पहुंचती है ताकि अपनी राजनीति आगे बढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि लेकिन इसका कोई सियासी फायदा नहीं मिलने वाला.
यूपी विधानसभा चुनाव में नहीं पड़ेगा कोई असर
बालकनाथ ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना का यूपी में आने वाले विधानसभा चुनाव पर भाजपा की दृष्टि से कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटनाक्रम की न्यायिक जांच करवा रहे हैं. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी और जांच में यह भी सामने आ जाएगा की इस प्रकार की हिंसा फैलाने के पीछे आखिर कौन लोग थे?. वहीं अगले चुनाव में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सांसद ने कहा की महंगाई का एक कारण कोरोना कालखण्ड भी रहा. क्योंकि इस दौरान कई लोगों के रोजगार चले गए. लेकिन अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है तो महंगाई भी कम होगी.