जयपुर. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर शहर सांसद रामचरण बौहरा और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. बोहरा ने जहां भांकरोटा क्षेत्र में पहुंचकर जेपी सर्किल और नीरसागर मार्केट के आसपास नगर निगम के सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. वहीं अरुण चतुर्वेदी ने देवी नगर स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सा कर्मचारियों का दुपट्टा उढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मान किया.
सांसद रामचरण बोहरा शुक्रवार सुबह भांकरोटा पहुंचे और यहां कोरोना संकट के बीच सफाई कार्य में जुटे सफाईकर्मियों को माला पहनाई और मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए. वहीं सांसद बोहरा ने यहां तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों को साफा पहनाकर सम्मानित किया और मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भंवरलाल लील, स्थानीय नेता गोपाल भिवाल और व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे.
जयपुर: श्रमिक दिवस पर सांसद बोहरा और पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर इस बार किसी तरह का आयोजन नहीं किय गया. इस बीच जयपुर में सांसद रामचरण बौहरा और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया.
पढ़ें:परिवहन मंत्री ने की प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सांसद ने शुक्रवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी कृष्णा रेड्डी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जानकारी दी. इस दौरान बोहरा ने जयपुर की घनी आबादी के बीचो-बीच बनाए जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटरों को स्थानांतरित करने और प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने का अनुरोध भी किया.