राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद रामचरण बोहरा का आरोप, कहा- रामगंज बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की बात सिर्फ हवा-हवाई - सांसद रामचरण बोहरा

कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में राजनीति भी गरमाई है, लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिलता है. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने एक बार फिर से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र रामगंज बाजार को लेकर प्रशासन पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कोरोना हॉटस्पॉट रामगंज बाजार में आज भी शाम 7 बजे के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की बात सिर्फ हवा-हवाई लगती है.

jaipur news, जयपुर समाचार
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा

By

Published : May 27, 2020, 3:20 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच राजस्थान में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एक बार फिर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र रामगंज बाजार में जनप्रतिनिधियों के दबाव में प्रशासन की ओर से ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. बोहरा के अनुसार कोरोना के हॉटस्पॉट बने रामगंज बाजार में आज भी शाम 7 बजे के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की बात सिर्फ हवा-हवाई लगती है.

सांसद बोहरा से ईटीवी से बातचीत

बोहरा के अनुसार इस वैश्विक महामारी से अगर निजात पाना है तो इसके लिए जरूरी है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच करवाएं. लेकिन रामगंज से आज भी जिस प्रकार के वीडियो और जानकारियां सामने आ रही है. उससे साफ है कि राजनीतिक दखल के चलते क्षेत्र में ना तो लॉकडाउन के नियमों की पालना हो रही है और ना सोशल डिस्टेंसिंग की बात पर अमल किया जा रहा है. सांसद के अनुसार इस क्षेत्र में जिला प्रशासन शक्ति से काम तो करना चाहता है लेकिन स्थानीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की ओर से ऐसा दबाव बनाया जाता है कि लोग खुद शाम को रामगंज जाकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं.

पढ़ें- लॉकडाउनः एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट नहीं कर सके अपना शोध पूरा, ये रही वजह...

हालांकि, जब बोहरा से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने उस क्षेत्र का दौरा किया है, जो आरोप लगा रहे हैं तो उनका कहना था कि वह खुद तो रामगंज बाजार नहीं गए, लेकिन वहां रहने वाले कार्यकर्ताओं ने जो जानकारी दी है और जो फोन और वीडियो भेजे हैं. उससे साफ है कि आज भी वहां सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही है.

बोहरा के अनुसार कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों को सख्त नियमों की पालना करानी होगी, तभी इस महामारी से निजात पाया जा सकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा. बोहरा ने आरोप लगाया कि एक वर्ग विशेष पर तो प्रशासन सख्ती कर रहा है और एक वर्ग को ढील दे रहा है. बोहरा के अनुसार इस तरह के दोहरे मापदंड प्रशासन को नहीं अपनाना चाहिए और इस महामारी से निपटने के लिए नियमों की सभी वर्गों को सख्ती से पालना कराना चाहिए.

पढ़ें- स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील

बोहरा के अनुसार स्थानीय कांग्रेस विधायक रफीक खान कहते हैं कि आप आओ, हम साथ में चल कर दौरा करते हैं और देखते हैं क्या स्थिति है. लेकिन वे नहीं चाहते कि प्रशासन के कार्यों में किसी प्रकार से बाधा उत्पन्न किया जाए. क्योंकि, कर्फ्यू व्यस्त इलाके में सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होती है और हम वहां दौरे कर या उनके काम में दखल-अंदाजी कर रोडा नहीं बनना चाहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details