जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 53 दिन से चल रहे बेरोजगारों के आंदोलन को आज स्थगित (Unemployment movement suspended in Jaipur) करने की घोषणा की गई है. सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने यह घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि युवाओं की भर्तियों को लेकर की गई मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सीएम से मुलाकात की.
सीएम अशोक गहलोत से वार्ता के बाद बेरोजगारों का आंदोलन स्थगित पढ़ें. Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह
इस दौरान सीएम गहलोत ने सभी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनकी समस्या सुनी. सीएम ने जल्द ही सभी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया. इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, आरती डोगरा से मुलाकात में कई भर्तियों को लेकर सहमति बनी थी.
सीएम गहलोत से वार्ता के बाद बोले उपेन यादव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि 21 मांंगों में से 9 मांगें पूरी हुई हैं. पांच या छह मांगें इसी महीने में पूरी हो जाएंगी. बेरोजगारों को जल्द ही नई भर्तियों की विज्ञप्तियों का तोहफा मिलेगा. सीएम ने प्राथमिकता के साथ सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
उपेन यादव ने बताया कि 53 दिनों से प्रदेशभर के बेरोजगारों का आंदोलन जारी था. बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से वार्ता हुई. भर्तियों में पद बढ़ाने और विज्ञप्ति जारी करने समेत तमाम मांगों को सीएम के सामने रखा गया.
पढ़ें. जयपुर में ओमीक्रोन का विस्फोट : दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार समेत 9 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि..
सीएम ने सभी समस्याओं का निस्तारण करने का विश्वास दिलाया है. जिसके बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. हमारी 9 मांगें पूर्व में आंदोलन के दौरान पूरी हो चुकीं हैं. वहीं आगामी दिनों में जल्द ही नई भर्तियां होंगी. नए साल के मौके पर प्रदेश के बेरोजगारों को नई भर्तियों का तोहफा मिलेगा.
प्रदेशभर में चलाएंगे सदस्यता अभियान: उपेन यादव
उपेन यादव ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान के तहत बेरोजगारों के संगठन को मजबूत किया जाएगा. लाखों लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. संगठन में पदाधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे. जिससे भविष्य में सभी आंदोलन मजबूती से लड़ सकें.