राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केन्द्र ने राज्यों से कहा, मेडिकल स्टॉफ की आवाजाही में नहीं हो रुकावट - राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

जयपुर में सोमवार को कोरोना को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा हैं. इस पत्र में उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टॉफ की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं हो.

राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, State government letter to center
मेडिकल स्टॉफ की आवाजाही में ना हो रुकावट

By

Published : May 11, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर साफ तौर पर कहा है कि इस समय मेडिकल प्रोफेशनल्स और पैरामेडिकल स्टॉफ की ओर से कोविड-19 और गैर कोविड -19 के लिए दी जा रही जरूरी मेडिकल सेवा को उनकी आवाजाही को किसी तरह से बाधित नहीं होने दिया जाए.

राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

केन्द्रीय गृह सचिव ने अपने पत्र में 10 मई को कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत मुख्य सचिवों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. इसके लिए यह भी कहा गया है कि कई स्थानों पर प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम का संचालन नहीं हो रहा है, जबकि मेडिकल सेवाओं के लिए इनका नियमित रूप से खोला जाना जरूरी है.

ऐसे में सभी राज्य ऐसी क्लीनिक और नर्सिंग होम, लैब्स का लगातार संचालन सुचारू करवाएं. साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी राज्य इस बात का भी ध्यान रखें की सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, एंबुलेंस, प्राइवेट क्लीनिक, प्राइवेट नर्सिंग होम्स और लैब के मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ की निर्बाध आवाजाही हो. जरूरत के हिसाब के इनके अन्तरराज्यीय आवागमन की सुविधा के संबंध में निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंःमहिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण

मेडिकल स्टॉफ के लिए यह निर्देश

केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा है कि इस समय मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ की सेवाएं कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से लड़ने के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन इसके अलावा, मौजूदा स्टॉफ अपनी अन्य सामान्य जिम्मेदारियों, जैसे कि इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम संचालित करने, अन्य मौसमी बीमारियों और गैर कोविड-19 आपातकालीन सेवाओं ड्यूटी भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details