जयपुर. राजस्थान में किसान महापंचायत के बैनर तले जारी किसान आंदोलन स्थगित हो गया है. किसानों की मांगों को लेकर जिन मुद्दों पर वार्ता हुई उन पर सहकारिता विभाग की और से सहमती प्रकट करने के बाद किसान नेता रामलाल जाट ने आंदोलन स्थिगत करने का फैसला किया है.
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बताया कि किसान महापंचायत की मांगे जिनमें वर्ष भर उपज की खरीद शुरू रखने, फसल खराबे का मुआवजा, कुछ किसानों का भुगतान नही होने, खरीद के एफएक्यू मानक में परिवर्तन, प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केन्द्र बनाने, पीएम आशा योजना की गाइड लाइन में परिवर्तन, खराबे का बीमा क्लेम व राष्ट्रीय आपदा तथा राज्य आपदा कोष से मुआवजा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित भुगतान की जानकारी सहित अन्य बिन्दुओं पर किसान प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई.
पढ़ेंःमंत्री भंवरलाल मेघवाल का बड़बोलापन, बोले- CM कहेंगे तो मंडावा में जितवा देंगे कहेंगे तो हरवा देंगे