जयपुर. प्रदेश में तेज कड़ाके की ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही एक बार फिर प्रदेश के एक मात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू का तापमान (-2) डिग्री दर्ज किया गया है. फतेहपुर के तापमान में एक डिग्री की कमी देखने को मिली है. शनिवार रात को फतेहपुर का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया था. जिसमें 1 डिग्री की कमी के साथ फतेहपुर का तापमान रविवार को 3 डिग्री दर्ज किया गया.
जयपुर में न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां शनिवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था. रविवार रात को उसमें एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ जयपुर का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को फतेहपुर, शेखावाटी में घना कोहरा छाया रहा.
अजमेर की बात की जाए तो जिले में आमजन को सर्दी से थोड़ी राहत भी मिली है. अजमेर में पारा 7.8 डिग्री से बढ़कर 9.0 डिग्री पर चला गया है. इसके अलावा सीकर के तापमान में करीब 3.5 डिग्री की गिरावट नजर आई. शनिवार को सीकर का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रविवार को सीकर का तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया.