राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माउंट आबू का तापमान फिर माइनस में पहुंचा, कई इलाकों में कोहरा और हल्की बारिश का अलर्ट - Cold wave in Rajasthan

राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार है. सोमवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. जिससे प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग, Meteorological Departmentमौसम विभाग, Meteorological Department
राजस्थान में कड़ाके की ठंड

By

Published : Jan 20, 2020, 9:01 AM IST

जयपुर. प्रदेश में तेज कड़ाके की ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही एक बार फिर प्रदेश के एक मात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू का तापमान (-2) डिग्री दर्ज किया गया है. फतेहपुर के तापमान में एक डिग्री की कमी देखने को मिली है. शनिवार रात को फतेहपुर का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया था. जिसमें 1 डिग्री की कमी के साथ फतेहपुर का तापमान रविवार को 3 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जयपुर में न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां शनिवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था. रविवार रात को उसमें एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ जयपुर का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को फतेहपुर, शेखावाटी में घना कोहरा छाया रहा.

अजमेर की बात की जाए तो जिले में आमजन को सर्दी से थोड़ी राहत भी मिली है. अजमेर में पारा 7.8 डिग्री से बढ़कर 9.0 डिग्री पर चला गया है. इसके अलावा सीकर के तापमान में करीब 3.5 डिग्री की गिरावट नजर आई. शनिवार को सीकर का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रविवार को सीकर का तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें- धौलपुर में पंचायती चुनाव के वोटों की खरीद-फरोख्त का VIDEO VIRAL

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

आगामी 24 घंटे के लिए एक बार फिर पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और पूर्वी राजस्थान के सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां सहित प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details