राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 70 हजार करोड़ के 2 MOU होंगे साइन, 30 हजार को मिलेगा रोजगार - 70 हजार करोड़ के 2 MOU

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 70 हजार करोड़ रुपये के 2 MOU साइन होंगे. निवेश के बाद राजस्थान में 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. अनिल ढाका ने मंगलवार को जयपुर मीडिया से बात करते हुए और क्या कहा, सुनिए.

Rajasthan Renewable Energy Corporation
Rajasthan Renewable Energy Corporation

By

Published : Aug 23, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 12:21 AM IST

जयपुर. राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बुधवार का दिन काफी अहम रहेगा. राजस्थान सरकार बुधवार को दिल्ली में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान (MOU for Renewable Energy) एनएसपीसी और एसजेवीएम के साथ 70 हजार करोड़ रुपये के 2 एमओयू साइन करेगी. एमओयू के तहत राजस्थान में 10-10 गीगावाट अक्षय ऊर्जा का प्रोडक्शन राजस्थान में किया जाएगा, जिसमें करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

यह जानकारी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल ढाका ने दी. ढाका ने बताया कि एमओयू के तहत दोनों ही एजेंसी प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिससे राजस्थान में रोजगार के कई नए अवसर भी मिलेंगे. ढाका ने बताया कि आने वाले राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट के तहत यह एमओयू हस्ताक्षर किए जा रहे हैं. अब तक राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में (Employment Opportunities) सर्वाधिक एमओयू व एलओआई साइन किए गए हैं.

अनिल ढाका ने क्या कहा

राजस्थान सरकार की ओर से एमओयू पर ऊर्जा सचिव हस्ताक्षर करेंगे यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की मौजूदगी में होगा. जिसमें राजस्थान सरकार से जुड़े कुछ अन्य मंत्री और आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यहां आपको बता दें कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की असीम संभावनाएं हैं जिसके चलते ना केवल देश, बल्कि विदेश से भी कई बड़ी कंपनी और निवेशक कौन है राजस्थान में प्रोजेक्ट शुरू करने में अपनी रूचि दिखाई है.

पढ़ें :सरकारी भवनों की छतों पर निजी कंपनियां पैदा करेंगी बिजली, 'रेस्को मॉडल' के जरिए लगाए जाएंगे रूफटॉप सोलर प्लांट

8 लाख करोड़ के निवेश के मिले प्रस्ताव : इससे पहले मंगलवार को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी. रविकांत ने एक बैठक कर आगामी प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में अब तक अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 8 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव (Renewable Energy in Rajasthan) प्राप्त होने की बात भी कही और इन प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को लगातार प्रयास करने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : Aug 24, 2022, 12:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details