जयपुर.राजस्थान पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए एक एमओयू निष्पादित किया गया. पुलिस महानिदेशक एम.एल लाठर की मौजूदगी में शुक्रवार को एमओयू साइन हुआ. एमओयू पर महानिरीक्षक पुलिस राजेश मीणा और एसबीआई की तरफ से महाप्रबंधक गोविंद सिंह रावत ने हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को एमओयू के दस्तावेज सौंपे.
इस मौके पर डीजीपी एम.एल. लाठर ने बताया कि, वर्ष 2018 में राजस्थान पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़े कल्याणकारी कदम के रूप में राजस्थान पुलिस और एसबीआई के बीच सैलेरी पैकेज पर एमओयू निष्पादित किया गया था. इस एमओयू की अवधि 3 वर्ष पूर्ण होने पर अब यह नया एमओयू किया गया है. नए एमओयू में गत एमओयू की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गई है.
नए एमओयू के तहत सामान्य मृत्यु होने पर पुलिसकर्मी को 5 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, स्थाई पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 30 लाख रुपये का बीमा कवर और स्थाई विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर उपलब्ध होगा.