जयपुर.प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को राजस्थान ने एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (MoU between NTPC and Rajasthan Government) के साथ एमओयू साइन किया. इसके तहत राजस्थान में 10 हजार मेगावाट क्षमता का अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क विकसित किया जाएगा. इसके लिए करीब 50,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा. जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की मौजूदगी में एमओयू पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए.
वर्तमान में राजस्थान देश भर में 18,701 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के साथ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है. राज्य में 13,332 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं स्थापित हो चुकी हैं. प्रदेश में अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क स्थापित करने का काम एनटीपीसी रिन्यूअल एनर्जी लिमिटेड करेगी. एनटीपीसी लिमिटेड 100% सब्सिडी कंपनी है जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए बनाई गई है. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा से जुड़े सोलर पार्क स्थापित करने के लिए कुछ अन्य एमओयू भी आने वाले समय में किए जाएंगे. ताकि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान नंबर वन पर बना रहे.
राजस्थान सरकार और एनटीसीपी के बीच MoU एमओयू से राजस्थान को क्या होगा फायदा:राजस्थान सरकार और एनटीपीसी लिमिटेड के बीच 10,000 मेगावाट क्षमता का पार्क स्थापित करने के लिए करार किया गया है. इस पार्क के लिए सरकार कंपनी को जमीन उपलब्ध कराएगी. वहीं अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क विकसित होने के बाद राजस्थान में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. पार्क बनने के बाद राजस्थान को कितनी और किस दर पर सस्ती बिजली मिलेगी इसको लेकर फिलहाल एमओयू में कोई जिक्र नहीं किया गया. बताया जा रहा है पार्क विकसित होने के बाद इस बारे में कंपनी और सरकार के बीच फिर से एक एमओयू होगा.
पढ़ें. Solar Energy in Rajasthan : सौर कृषि आजीविका योजना में लगेंगे 1 लाख सौलर पम्प, मुख्य सचिव ने दिए यह निर्देश
एनटीपीसी लिमिटेड के पास प्रदेश में है यह काम:एनटीपीसी लिमिटेड ऊर्जा के क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शुमार है. एनटीपीसी विश्व के सबसे बड़े भड़ला सोलर पार्क जोधपुर में 260 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित कर चुका है. वर्तमान में प्रक्रियाधीन नोखा सोलर पार्क, जैसलमेर में 925 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं विकसित कर रहा है. इसके अलावा एनटीपीसी लिमिटेड राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 3,500 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित कर रहा है. एमओयू हस्ताक्षर से जुड़े इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ ही ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन टी रविकांत शहीद एनटीपीसी एनर्जी लिमिटेड से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे.