राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 के लिए एमओयू साइन, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी होगी लॉन्च - Rrajasthan Domestic Travel Mart 2022

पर्यटन विभाग और एफएचटीआर ने राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 (Rajasthan Domestic Travel Mart 2022) के लिए एमओयू साइन किया है. मार्ट राजस्थान राज्य के हॉस्पिटैलिटी ऑपरेटरों और विभिन्न शहरों, राज्यों से पर्यटन के प्रमुख ऑपरेटरों और इनफ्लुएंसर्स को मीटिंग के माध्यम से एक छत के नीचे लाएगा. इसके तहत आने वाले दिनों में फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लांच करने जा रहे हैं.

MoU between FHTR and Rajasthan Tourism
राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 के लिए एमओयू साइन

By

Published : Apr 6, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 11:39 PM IST

जयपुर. पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) ने राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 के लिए एमओयू साइन किया है. पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक निशांत जैन, एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार की मौजूदगी में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 के आयोजन के लिए एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए (MoU between FHTR and Rajasthan Tourism)गए.

एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार के मुताबिक मार्ट राजस्थान राज्य के हॉस्पिटैलिटी ऑपरेटरों और विभिन्न शहरों, राज्यों से पर्यटन के प्रमुख ऑपरेटरों और इनफ्लुएंसर्स को मीटिंग के माध्यम से एक छत के नीचे लाएगा. होटल रिसोर्ट की जानकारी के साथ-साथ टूर संचालन की खास विशेषताओं के संभावित खरीदारों को विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलेगी, जिससे जागरूकता पैदा होगी. राज्य सरकार ने पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी उद्योग को बहुत अच्छा बजट दिया है.

राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 के लिए एमओयू साइन

पढ़ें:Tourism in Jaipur: वन भूमियों पर इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, मंत्री धारीवाल ने की 4 परियोजनाओं की घोषणा

पर्यटन क्षेत्र को भी उद्योग घोषित किया गया है. उद्योग स्टेटस मिलने का लाभ मिला है, जो कि 1989 से लंबित था. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिला है. राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और एफएचटीआर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. राजस्थान के सभी इंडस्ट्री एसोसिएशन इस आयोजन का समर्थन करेंगे. ऑपरेटर्स के लिए इंडियन डॉमेस्टिक टूरिज्म मार्केट का प्रभावी रूप से उपयोग करने के लिए एक अनूठा मार्केटिंग अवसर साबित होगा.

पढ़ें:Dharmendra Rathore in Bansur: अलवर में पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावना, पुरानी धरोहर को फिर से लौटने का होगा काम-धर्मेंद्र सिंह राठौड़

पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि जुलाई में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा. जिस के संबंध में एमओयू किया गया है. देशभर में टूर ऑपरेटर, ट्रेवल ऑपरेटर समेत टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को प्लेटफार्म प्रोवाइड होगा. टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग टूरिस्ट को मोटिवेट करने के लिए एक जगह बैठकर चर्चा करेंगे. कोरोना की वजह से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप कम हुआ है वैसे-वैसे पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. पर्यटकों की संख्या को और बढ़ावा दिया जाएगा.

पढ़ें:Strategy to Promote Rajasthan Tourism : पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक, मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

ग्रामीण टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म समेत अनेक प्रकार के टूरिज्म राजस्थान में हैं. सरकार और पर्यटन विभाग का प्रयास है कि प्रदेश में आने वाले सैलानियों की संख्या को किस तरह से बढ़ाया जा सके. हाल ही में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है. पर्यटन उद्योग के लिए राज्य सरकार भी कई तरीके की रियायत देगी. आने वाले दिनों में फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लांच करने जा रहे हैं. आने वाले समय में फिल्म डायरेक्टर अपनी फिल्म के लिए राजस्थान में लोकेशन चुनेंगे.

Last Updated : Apr 6, 2022, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details