जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर भर्ती (Motor Vehicle SI Recruitment) परीक्षा के प्रवेश पत्र भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. यह परीक्षा नॉन टीएसपी के 166 पदों और टीएसपी के 29 पदों के लिए 12 और 13 फरवरी को होगी. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संबंधी गाइड लाइन के साथ ही ड्रेस कोड का भी सख्ती से पालन करने की हिदायत अभ्यर्थियों को दी गई है.
वहीं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. आज बुधवार से फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च 2022 है. इसकी परीक्षा इस साल मई-जून में होने की संभावना है. वहीं, मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर भर्ती के प्रवेश पत्र भी चयन बोर्ड ने जारी कर दिए हैं.