राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस का असरः प्रदेश में 31 मार्च तक बंद रहेंगे मोटर ड्राइविंग स्कूल - Corona virus

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से 31 मार्च तक सभी मोटर ड्राइविंग स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान मोटर ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग ट्रेनिंग और लर्निंग लाइसेंस बनाना बंद रहेगा.

जयपुर न्यूज,  Motor Driving School closed
मोटर ड्राइविंग स्कूल 31 मार्च तक बंद

By

Published : Mar 22, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है.

मोटर ड्राइविंग स्कूल 31 मार्च तक बंद

वहीं, परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश भर के आरटीओ और डीटीओ कार्यालय में लाइसेंस नहीं बनने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही अब ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से भी ड्राइविंग ट्रेनिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें-राजस्थानः बच्चे, बूढ़े और जवान कोरोना की इस जंग में सरकार के साथ, कुछ इस तरह किया कर्मवीरों का सम्मान

बता दें कि 31 मार्च तक प्रदेश के सभी मोटर ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग ट्रेनिंग और लर्निंग लाइसेंस बनाना बंद रहेगा. ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ एवं स्वस्थ रहें और कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार का सहयोग करें.

गिरीश शर्मा ने बताया, कि पूरे देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न स्तर पर इसको रोकने के लिए विभिन्न तरह के उपाय भी कर रही है. उन्होंने कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने एक निर्णय भी लिया है कि 31 मार्च तक प्रदेश भर में सभी मोटर ड्राइविंग स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान मोटर ड्राइविंग स्कूलों में बनने वाले लर्निंग लाइसेंस का कार्य भी बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details