जयपुर.बीएनआई जयपुर नॉर्थ के पांचवे चैप्टर बीएनआई टाइटन की ओर से शहर के निजी होटल में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें अजय डाटा ने बतौर मुख्य सेमिनार में शिरकत की. इस दौरान लीडर्स ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए सफलता हासिल करने पर अपने वक्तव्य रखे. कार्यक्रम में जयपुर के 150 से ज्यादा उद्यमियों ने शिरकत की.
बीएनआई टाइटन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हरप्रीत बग्गा ने बताया कि बियोंड बिजनेस धेय को लेकर बीएनआई टाइटन काम कर रहा है और अगले वर्ष 2020 में बिजनेस एक्सपो आयोजित करना उनका विजन है. जिसमें नवउद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीएनआई इंडिया 2018-19 में 13,338 करोड़ रुपए उत्पन्न कर चुका है और फोर्ब्स के शीर्ष 3 में स्थान पर है. हम अपने सदस्यों को विचारों, संपर्कों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से व्यापार रेफरल साझा करने का अवसर प्रदान करते हैं.